Bihar Flood: नालंदा तेज बहाव में बहा डायवर्सन, बिहारशरीफ का सोहसराय से संपर्क टूटा | वनइंडिया हिंदी

2020-08-14 72

The diversion near the bridge under construction near Sohsarai Kisan Cinema in Biharsharif has been washed away due to the strong flow of rain water in the Panchane river… due to which the Biharsharif city has lost contact with Sohsarai. In addition to all small and big trains, foot traffic is currently banned. Explain that the Panchane river flows between Biharsharif and Sohsarai. On which the bridge near the Kisan Cinema Hall connects the two. But this bridge was dilapidated for the last few years. After which the construction work started.

पंचाने नदी में आयी बारिश के पानी के तेज बहाव में बिहारशरीफ के सोहसराय किसान सिनेमा के पास निर्माणाधीन पुल के पास बना डायवर्जन पानी में बह गया है...जिससे बिहारशरीफ शहर का सोहसराय से संपर्क टूट गया है| सभी छोटी बड़ी गाड़ियों के अलावे पैदल आवागमन पर फिलहाल रोक लगा दी गयी है| बता दें कि बिहारशरीफ और सोहसराय के बीच में पंचाने नदी बहती है. जिस पर किसान सिनेमा हॉल के पास बना पुल दोनों को जोड़ती है| लेकिन ये पुल पिछले कुछ सालों से जर्जर हो गया था| जिसके बाद निर्माण का कार्य शुरू हुआ था|

#Bihar #BiharFlood #Nalanda

Videos similaires